Site icon nbusiness4.com

Leverage (लेवरेज) क्या होता है और ये कैसे काम करता है?

किसी चीज़ (जैसे पैसा या संसाधन) का “सहारा लेकर ज़्यादा फायदा उठाना” या “लाभ को बढ़ाना”। आसान भाषा में, जब कोई अपने पास लिमिटेड पैसा हो, और बाकी पैसा उधार लेकर कोई बड़ा काम करता है, तो उसे leverage कहते हैं या जब आप अपने पास कम पैसे होते हुए भी किसी से उधार लेकर या किसी सुविधा का इस्तेमाल करके ज़्यादा निवेश करते हैं, तो उसे लेवरेज कहते हैं।

Leverage आसान शब्दों में –

Leverage कैसे काम करता है –

सरल उदाहरण से समझे :-

मान लीजिए राम के पास ₹1,000 हैं ,उसे एक ऐसा मोबाइल दिखा जिसकी कीमत ₹5,000 है और वो जानता है कि कुछ दिनों में उसकी कीमत ₹6,000 हो जाएगी।

राम अपने दोस्त श्याम से ₹4,000 उधार लेता है और मोबाइल खरीद लेता है।

कुछ दिन बाद राम उस मोबाइल को ₹6,000 में बेच देता है।

राम ने सिर्फ ₹1,000 लगाए थे, लेकिन ₹1,000 का मुनाफा कमाया — यानी 100% रिटर्न। ये हुआ ₹5,000 लेवरेज का कमाल

Leverage के नुकसान: –

Leverage के फायदे :-

एक लाइन में समझो:

लेवरेज एक तेज़ रफ्तार गाड़ी की तरह है — सही तरीके से चलाओ तो जल्दी मंज़िल मिलेगी, लेकिन गलती हुई तो बड़ा एक्सीडेंट भी हो सकता है।

Exit mobile version